star-icon Asia cup 2025 Win India
star-icon #RSS100Years

क्या है Sarvodaya Times ?

'Sarvodaya Times' उत्तर प्रदेश के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं न्यायिक पहलुओं को सामान्य बातचीत के द्वारा जनता एवं युवाओं के बीच उत्तर प्रदेश को जानने एवं समझने का एक डिजिटल मंच है। हम वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास के साथ, संस्कृति, शिक्षा, रोजगार, संस्थान, योजनाएं, पर्यावरण व पर्यटन आदि समस्त मुद्दों को सामान्य भाषा के ज़रिए न सिर्फ उत्तर प्रदेश के युवाओं को बल्कि समस्त भारत की जनता को ज्ञानवर्धित करने का प्रयास कर रहे हैं।

किसी भी सुझाव या संपर्क के लिए आप हमें इस ईमेल आईडी - sarvodayatimes@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।