star-icon #PakistanBehindPahalgam
star-icon Dr. K. Kasturirangan
star-icon वीर सावरकर
star-icon #UPBoardResults2025
star-icon टॉपर महक जायसवाल

योगी, केशव, पाठक समेत उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को दी शुभकामनाएं

Blog Image

https://x.com/myogiadityanath/status/1915664417540231405
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!
मुख्यमंत्री योगी ने कहा यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है। 
आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
https://x.com/myogiadityanath/status/1915665022656696639
मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! 
आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है।
आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है...
https://x.com/kpmaurya1/status/1915680351885894011
वहीँ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बच्चों को बधाई दी और अपने x पर लिखा- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं में सफलता की ऊँचाइयों को छूने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
केशव मौर्या ने 12वीं में प्रयागराज की बिटिया महक जायसवाल तथा 10वीं में जालौन के बेटे यश प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश में अव्वल आने पर हृदय से बधाई एवं शुभाशीष! आप दोनों तमाम छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। आपने अपने कठिन परिश्रम और अनुशासन से जो सफलता प्राप्त की है वह आपके परिवार व शिक्षकों के लिए भी सम्मान की बात है। 
आप सभी के उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की कामना करता हूँ।
https://x.com/brajeshpathakup/status/1915679985932607957
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े परीक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 
यह आप सभी छात्र-छात्राओं की मेहनत का प्रतिफल है। सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।
https://x.com/Bhupendraupbjp/status/1915668312174026772
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा आज माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. द्वारा जारी 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण समस्त छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं। 
निश्चित ही यह परिणाम आप सभी के अभिभावकों के आशीर्वाद, गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन एवं आपकी अटूट मेहनत व निरंतर संघर्ष का अद्वितीय फल है।