बड़ी खबरें
"उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विधायकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर होली का त्योहार धूमधाम से मनाया।
होली के रंगों ने सभी के बीच एकता और भाईचारे का संदेश फैलाया।
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस पावन पर्व को खुशियों से भर दिया।
"रंगों के इस त्योहार ने सभी के दिलों को जोड़ दिया और खुशियों की बहार ले आया।"
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने रंग, उमंग और सद्भाव के पावन पर्व होली की सभी देश व प्रदेशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में श्री मौर्य ने कहा है यह मंगल पर्व सभी के जीवन में अपनों का प्यार बनाए रखें ,आपसी भाईचारा बढ़े और हर व्यक्ति राष्ट्र निर्माण भावना से प्रेरित होकर आगे बढ़े। आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव सभी के जीवन में खुशियों के रंग लेकर आये।यह त्यौहार सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवन्त उदाहरण है ।कहा कि मेरी कामना है यह त्यौहार सभी के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करें । होली भाईचारे ,आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है ।हम सभी लोग अपनी गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप उमंग, उत्साह के रंगों के वातावरण मे होली मनाएं। ऐसा कोई कार्य ना करें , जिससे किसी की पवित्र भावना को कोई ठेस पहुंचे।
0 Comments