star-icon Asia cup 2025 Win India
star-icon #RSS100Years

होली पर यूपी में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश

Blog Image

होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 3 तीन बंद रहेंगे। परिषद ने 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के साथ 15 मार्च को भी निर्बंधित अवकाश की घोषणा की है। 16 मार्च को रविवार है ऐसे में सभी स्कूल 17 मार्च को खुलेंगे। इससे पहले सिर्फ 2 दिन की छुट्टी घोषित हुई थी।