Saturday, July 27, 2024
More
    होमविशेषदिवसश्रीनगर में आज से शुरू होगा सिनेमाहॉल, 30 वर्षों की प्रतीक्षा के...

    श्रीनगर में आज से शुरू होगा सिनेमाहॉल, 30 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अब कश्मीर में भी बड़े पर्दे पर फिल्म देख सकेंगे।

    कश्मीर में लगभग 30 वर्षों  के पश्चात वहां के लोग बड़े पर्दे पर फिल्म देखने की ख्वाहिश आज सिनेमा हॉल के उद्घाटन के बाद पूरा हो जाएगा। इस मल्टीप्लेक्स सीनेमा घर का उद्घाटन वहां के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा जी द्वारा किया जाएगा ।

    प्रतिष्ठित प्राइवेट विद्यालय के ओनर विजय धर का कहना है कि मल्टीप्लेक्स की पहली मूवी लाल सिंह चड्ढा जो की आमिर खान द्वारा अभिनीत है, का विशेष स्क्रीनिंग के साथ जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसी क्रम में ऋतिक रोशन के द्वारा अभिनीत मूवी विक्रम वेधा की स्क्रीनिंग के साथ नियमित शो प्रारम्भ कर दिये जाएंगे।


    यह मल्टीप्लेक्स कश्मीर का पहला मल्टीप्लेक्स होगा, जिसमें 520 सीटों की कुल क्षमता वाले 3 अलग-अलग थिएटर एक समय पर चलेंगे । कश्मीर की स्थानीय फूड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिसर में ही एक फूड कोर्ट भी होगा, जिसमें स्थानीय व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की जाएगी।  

    वहीं पूरे कश्मीर समेत हस्तशिल्प व्यवसायी आकिब भट जिले के सोनावर क्षेत्र में पहले मल्टीप्लेक्स के खुलने का पर बेहद उत्सुक हैं। उनका कहना है कि मैं बड़े पर्दे पर नयी रिलीज हिंदी फिल्में देखने के लिए तीन-चार महीने में एक बार दिल्ली या जम्मू जाता हूं।  मुझे लगता है कि अब यह प्रतीक्षा  अन्तत: समाप्त होने वाली है। 

    पुलवामा व शोपियां में मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन करने के दौरान उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि निकट भविष्य में जम्मू और कश्मीर के प्रत्येक जिले में इसी प्रकार के बहुउद्देशीय सिनेमा घर खोले जाएंगे। गांदरबल, डोडा, अनंतनाग, बांदीपोरा, राजोरी, श्रीनगर, पुंछ, किश्तवाड़ और रियासी में भी जल्दी ही सिनेमा घर का उद्घाटन होने वाला है।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय