Saturday, July 27, 2024
More
    होमदेश भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन 'विवेक एक्सप्रेस' अब...

     भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन ‘विवेक एक्सप्रेस’ अब सप्ताह में दो बार चलेगी

    भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन ‘विवेक एक्सप्रेस’, जो नौ राज्यों से गुजरकर कुल 4,189 कि.मी. की दूरी तय करती है, यह ट्रेन अब असम के डिब्रूगढ़ से एक सप्ताह में दो बार चलायी जाएगी, इसकी जानकारी एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दिया।  रेलवे प्राधिकरण द्वारा डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ रूट पर चलने वाली विवेक एक्सप्रेस की आवृत्ति में आवश्यक परिवर्तन करते हुए सप्ताह में एक से बढ़ाकर दो बार करने का निर्णय लिया है।

    विवेक एक्सप्रेस के अवृत्ति में परिवर्तन करने से पहले यह डिब्रूगढ़ से शनिवार चलती थी, लेकिन अब बदलाव करने के बाद 22 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार के दिन डिब्रूगढ़ से चलायी जाएगी।

    ऐसे ही कन्याकुमारी से चलने वाली विवेक एक्सप्रेस, जो पहले केवल गुरुवार को ही चलती थी, 22 नवंबर के बाद से वह प्रत्येक गुरूवार व रविवार के दिन कन्याकुमारी से चलेगी।

    रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि विवेक एक्सप्रेस ट्रेन के 4,189 कि.मी. के रूट पर कुल 59 स्टॉप हैं, और इस ट्रेन को 19 नवंबर, 2011 को हरी झण्डी दी गई थी। यह ट्रेन पिछले 11 वर्षों से निरंतर देश के नौ राज्यों को जोड़ते हुए लोगों तक सहज यातायात उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है।

    इस ट्रेन में 22 कोंच जुड़े है। जिसमें 1 एसी टू टीयर, 4 एसी थ्री टीयर, 11 स्लीपर क्लास, 3 जनरल सीटिंग, 1 पैंट्री कार और 2 पावर कम लगेज रेक होते हैं। डिब्रुगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस भारतीय रेल की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है।

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, भारत के 17 रेलवे प्रखण्डों में से एक है, यह आठ पूर्वोत्तर राज्यों में दो पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर छह राज्यों व पश्चिम बंगाल के सात जिले और बिहार के पांच जिले को जोड़ते हुए कहीं पूरी तरह से और कहीं आंशिक रूप से संचालित होता है।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय