Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयआज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है जानिए...

    आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है जानिए इस दिन के पीछे की कहानी

    InternationalYouthDay 2023 : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त को हर साल दुनियाभरमें मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का कारण  सामाजिक, आर्थिक और सियासी जैसे मुद्दों के प्रति युवाओं को जागरूक करना है। साथ ही, युवाओं की भागीदारी को ओर बढ़ाना है।

    आज के दिन युवाओं के सामने आने वाले  भविष्य की कठनाईयो को रोकने के आधार पर कार्यक्रम, नीतियो पर चर्चा हुई थी! वर्कशॉप सहित आनेको  स्कूलो -कॉलेजो  में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। बस इतना ही नहीं, हर साल का थीम अलग-अलग होता है।

    सर्वोदय टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस बार अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 का थीम ‘दुनिया के सतत विकास के लिए युवाओं को हरित कौशल बनाना है।’ थीम अधिक मजबूत  भविष्य बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और क्षमताओं वाले युवाओं के महत्व पर केंद्रित है।

    अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास

    अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 1998 को विश्व सम्मेलन में सबसे पहले (#InternationalYouthDay) यानी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का सुझाव दिया गया था। सम्मेलन में आये हुए मंत्रियों ने युवाओं के लिए समर्पित एक दिन का प्रस्ताव रखा था। इसके 1साल बाद  साल 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के प्रस्ताव को अपना लिया गया था।

    संयुक्त राष्ट्र सभा ने 17 दिसंबर 1999 को यह दिन खास बनाने एवं सेलिब्रेट करने का फैसला लिया था, पहली बार अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस  12 अगस्त साल 2000 को मनाया गया  तभी से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाने लगा। साल 2013 में YOUTHINK ने एक अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें कई बड़े स्पीकर्स और एक पुरस्कार समारोह शामिल था।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय