Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीय8 डॉलर में मिलेगा ब्लू टिक, जानिए इसके फायदे

    8 डॉलर में मिलेगा ब्लू टिक, जानिए इसके फायदे

    हाल ही में ट्विटर ने उपयोगकर्ताओं के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फीचर लाने की बात कही है. इसके लिए उपभोक्ताओं को लगभग 8 डॉलर्स का भुगतान देय होगा. परन्तु इन 8 डॉलर्स के भुगतान के पश्चात ब्लू टिक उपयोगकर्ताओं को कंपनी कई एक्सक्लूसिव फीचर्स भी देगी.

    एक रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी 8 डॉलर्स लेकर बदले में ब्लू टिक के साथ ही अपने यूजर्स को कई अन्य एक्सक्लूसिव फायदे भी देने वाली है. आपको बता दें कि भारत में अभी इस फीचर का लाभ लेने के लिए कितना शुल्क होगा इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है परन्तु, संभावना पूरी है कि इसी महीने तक कंपनी भारत में भी इसके शुल्क पर निर्णय ले सकती है.

    ट्विटर ने 7.99 डॉलर प्रति माह के शुल्क पर वेरिफाइड अकाउंट को दिये जाने वाले ‘ब्लू टिक’ के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की है. और यह कदम कंपनी के ऑनर एलन मस्क ने अमेरिका के मध्यावधि चुनाव से पहले उठाया है.

    एलन मस्क ने कहा कि भारत में ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए प्रति माह शुल्क लगाया जाएगा. और यह एक महीने के भीतर प्रारम्भ हो सकता है. हालांकि, अभी भारत में इसके निर्धारित शुल्क कर चयन होना बाकी है यही कारण है की अभी तक शुल्क को लेकर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

    यह सेवा फिलहाल कुछ देशों में लागू की जा चुकी है जिसमें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन है। यह सेवा के अंतर्गत अभी केवल एप्पल आइओएस यूजर्स के लिए ही ‘ब्लू टिक’ योजना प्रारम्भ की गयी है. अत: जो उपयोगकर्ता सत्यापन के साथ ‘ट्विटर ब्लू’ पर अब अपना नया खाता बनायेंगे, वे नामचीन हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के अकाउंट की तरह ही अपने अकाउंट में भी ब्लू टिक को प्राप्त कर सकेंगे.

    ट्विटर के ब्लू टिक लेने पर उपयोगकर्ताओं को होंगे कुछ विशेष लाभ जिनमें रिप्लाई, मेंशन, सर्च में प्रायॉरिटी, लंबे वीडियो व ऑडियो कर सकेंगे पोस्ट, आधे विज्ञापन देख सकेंगे और अब ट्विटर पर लंबे नोट्स भी जल्द शेयर कर सकेंगे.

    एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के पश्चात कंपनी में अनेक बड़े परिवर्तन किये हैं. ट्विटर ने अपने एक नये फीचर की भी घोषणा की है. ट्विटर अपने उपयोगकर्ताओं को ट्वीट में लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट ऐड करने हेतु भी एक फीचर जल्द ही लाएगा. एलन मस्क ने ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी के अनुसार युजर्स अपने ट्वीट में जल्द ही लंबे-चौड़े टेक्स्ट को अटैच करने का ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी प्रकार के कंटेंट को क्रिएटर मोनेटाइजेशन भी किया जायेगा.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय