Saturday, July 27, 2024
More
    होमचुनाव विशेषहिमाचल प्रदेश में चुनाव आज, जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य राजनेताओं...

    हिमाचल प्रदेश में चुनाव आज, जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य राजनेताओं ने ट्वीट कर क्या कहा…

    हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 7884 मतदान केंद्रों पर आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. वहां की मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

    हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने विडियों संदेश में प्रदेश के मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह किया.

    इसी क्रम में हिमाचल चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य राजनेताओं ने ट्वीट के माध्यम से अपने संदेश जनता तक पहुंचाए।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्वीट में हिमाचल की जनता से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि “हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं”.

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हिमाचल प्रदेश में हो रहे लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर प्रदेश की जनता से वोटिंग का कर्तव्य निभाने की अपील की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि “आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें”.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल प्रदेश की जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि “एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुनें”.

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी हिमाचल की जनता से अपील करते हुए ट्वीट कर लिखा कि “हिमाचल ओपीसीए और रोजगार के लिए वोट करेगा. हिमाचल हर घर लक्ष्मी के लिए वोट करेंगा. राहुला गांधी ने लिखा कि आइए भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए”.

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वोटिंग करने के पश्चात ट्विट करते हुए लिखा कि “आज लोकतंत्र के महापर्व पर विजयपुर, हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार के साथ समृद्ध देवभूमि के लिए मतदान किया। मैं हिमाचल प्रदेश के अपने सभी भाई, बहन, युवा साथियों व माताओं से अधिक से अधिक संख्‍या में मतदान कर प्रदेश में सुशासन प्रिय, विकासवादी सरकार चुनने की अपील करता हूँ।”.

    वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लिखा कि “हिमाचल प्रदेश की जनता से अपील। वोट देने ज़रूर जाएँ, अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट ज़रूर करें”।

    आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना किस्मत आजमा रहे सभी 412 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद होने वाली है. और 8 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय