Saturday, July 27, 2024
More
    होमदेशदेश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सौगात - एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, वंदे भारत...

    देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सौगात – एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, वंदे भारत ट्रेन…

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) महाराष्ट्र और गोवा में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन करने हेतु दौरे पर हैं. आज महाराष्ट्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात जनता को समर्पित कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन किया उसके पश्चात गोवा में तीन आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करने पहुंचे हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नागपुर से चल कर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक जाने वाली वाली देश की छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. और उसके बाद उन्होंने नागपुर मेट्रो के द्वितीय चरण का शिलान्यास भी किया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं की सौगात दी गई उनमें समृद्धि महामार्ग के प्रथम चरण का उद्घाटन भी शामिल है. समृद्धि महामार्ग के पहले चरण में कुल 520 कि.मी. लम्बाई तक को कवर करेगा. इस परियोजना की लागत 55 हजार करोड़ है जो कि बाला साहेब महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के नाम से नागपुर-शिरडी के मध्य यह भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने नागपुर एम्स भी देश को समर्पित कर दिया है.

    समृद्धि महामार्ग के प्रथम चरण के अंर्तगत नागपुर से शिरडी के मध्य बने 520 कि.मी. के हाइवे को यातायात के लिए जनता को समर्पित कर दिया गया है. इस मार्ग पर आवागमन खुलने से नागपुर से शिरडी का सफर 10 घंटे से घट कर मात्र 5 घंटे तय किया जा सकेगा. पहले चरण में कुल 701 कि.मी. लंबे हाइवे का लगभग 85 फीसदी सिविल वर्क पूरा हो चुका है. सरकार ने नागपुर से मुंबई के मध्य बने इस महामार्ग को कुल तीन चरणों में खोलने की योजना बनाई है. पहले चरण में नागपुर से शिरडी और दूसरे चरण में 623 कि.मी. हाइवे नागपुर से इगतपुरी तक का होगा. 

    आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोवा में विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित किया जाना है. इस समापन समारोह के दौरान वह तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. और गोवा को मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात भी देंगे. उत्तरी गोवा के मोपा में स्थित इस हवाई अड्डे को बनाने में 2,870 करोड़ रुपये की लागत आई है. डाबोलिम के बाद राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा है. इस नए हवाई अड्डे पर कार्गो की भी सुविधा है. जबकी डाबोलिम हवाई अड्डे पर यह सुविधा नहीं थी।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय