Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयभारत में स्मार्ट डिवाइस के लिए एक कॉमन चार्जिंग पोर्ट USB-C के...

    भारत में स्मार्ट डिवाइस के लिए एक कॉमन चार्जिंग पोर्ट USB-C के इस्तेमाल पर सहमति

    अब अपने देश में भी अलग-अलग डिवाइस के लिए अलग अलग चार्जर रखने का झंझट से मिलेगी मुक्ति. सभी प्रकार के स्मार्ट डिवाइस जैसे लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट के लिए केवल एक प्रकार का कॉमन चार्जिंग पोर्ट USB-C का प्रयोग किया जाएगा. इस निर्णय को लेकर कंपनियों में अपसी सहमती बन गई और इसको जमीन पर लाने की तैयारी भी शुरू हो गई है. इससे लोगों फैसले से उपभोक्तओं को हर बार नए डिवाइस के साथ उसका अलग चार्जर की समस्या से छुटकारा मिलेगी. इसका अर्थ है कि देश में सभी अलग-अलग स्मार्ट डिवाइस को एक ही सिंगल चार्जर चार्ज किया जा सकेगा.

    इसकी जानकारी उपभोक्ता मामले के सचिव द्वारा दिया गया, उन्होंने बताया कि एक बैठक के दौरान स्टेक होल्डर्स ने स्मार्ट डिवाइस के लिए एक कॉमन चार्जिंग पोर्ट होने चाहिए, पर सहमति जताई है. इसी के साथ ही अब यह माना जा सकता है कि कॉमन चार्जिंग पोर्ट का रास्ता साफ हो गया है.

    बता दें कि कॉमन चार्जिंग पोर्ट कम कीमत वाले फोन में होगा, ये आवश्यक नहीं उसके चार्जिंग पोर्ट अलग हो सकता है. लेकिन इस नियम का लाभ उपभोक्ताओं तो होगा ही, इसके अतिरिक्त ई-वेस्ट भी कम होगा. एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि बीते वर्ष 2021 में भारत ने 5 मिलियन ई-वेस्ट उत्पादित किया है. ऐसे में भारत ई-वेस्त उत्पादन में केवल चीन और यूएस से ही पीछे है.

    इस बैठक में स्मार्ट डिवाइस जैसे टैबलेट, स्मार्टफोन और लैपटॉप के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल पर स्टेकहोल्डर्स ने अपनी सहमति दी. परन्तु फीचर फोन के मामले में दूसरे पोर्ट को अपनाया जा सकता है.

    हाल ही में यूरोपीय यूनियन द्वारा सभी प्रकार के डिवाइसेस के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को स्वीकृति दी जा चुकी है. वहां की सभी डिवाइस USB Type-C पोर्ट के साथ ही आएंगे. अभी अधिकतर फोन्स में ये पोर्ट उपलब्ध हैं.

    एक अन्य रिपोर्ट की माने तो अब ऐपल भी अपने आने वाले आईफोन को USB Type-C पोर्ट के साथ उपलब्ध कराएगी. अभी कंपनी लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल करती है. एक कॉमन चार्जर होने से युजर्स को एक से अधिक चार्जर लाने-लेजाने की आवश्यकता कम हो जाएगी. और ई-वेस्ट उत्पादन में भी सहुलियत होगी।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय