Saturday, July 27, 2024
More
    होमविशेषव्यक्तित्वआज भी रद्द की गई 162 ट्रेनों का परिचालन, चेक करने के बाद...

    आज भी रद्द की गई 162 ट्रेनों का परिचालन, चेक करने के बाद ही जाएं रेलवे स्‍टेशन

    भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों से जुड़ी सारी जानकारियां अब ऑनलाइन उपलब्‍ध कराता है. किसी भी ट्रेन की वर्तमान स्टेटस आप कहीं भी, कभी भी पता लगा सकते हैं बशर्ते आपके पास इंटरनेट समर्थित मोबईल फोन हो। आप इसके माध्यम से कैंसिल व डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी भी रेलवे की वेबसाइट से पता लगा सकते हैं.

    ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है और इसकी ताजा अपडेट यह है कि आज, शुक्रवार 18 नंवबर को भी भारतीय रेलवे ने 162 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. इसके अतिरिक्त पटरियों की मरम्‍मत और अन्‍य परिचालन से जुड़े समस्याओं के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों का लाइन भी बदल का दूसरे रुट पर डायवर्ट किया है. यह पहली बार नहीं है की रेलवे ने ट्रेनों के रूट बदला या रद्द किया है, ऐसा होता आया है और कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट रेलवे अपडेट करता रहता है. इसलिए रद्द हुए ट्रेनों की संख्‍या में परिवर्तन संभव है.

    रेलवे के सामने अनेक चुनौतियां होती है जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ता है जैसे कि – खराब मौसम, पटरियों की मरम्‍मत और अन्‍य परिचालन संबंधी कारण. आज 18 नवंबर को रेलवे द्वारा कुल 135 ट्रेनों को पूर्णत: और 27 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. इतना ही नहीं रेलवे द्वारा 28 ट्रेनों के टाइम में भी परिवर्तन किया गया है. और 17 ट्रेनों के रूट बदल कार चलाया जा रहा है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

    भारतीय रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर रद्द, रिशैड्यूल और डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. किसी भी ट्रेन की वास्‍तविक स्थिति जानने के लिए

    रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या

    IRCTC की वेबसाइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/ पर जाना होगा.

    यूटीएस यूजर के लिए अच्छी खबर है कि रेलवे ने यूटीएस (अनरिजर्वेड टिकट सिस्टम) के नियमों में बदलाव किया है. पहले, यात्रियों को यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से 5 कि.मी. तक जनरल टिकट बुक कर सकते थे. और अब 20 कि.मी. तक कर सकेंगे.  सब अर्बन एरिया में अब 2 कि.मी. से बढ़ाकर 5 कि.मी. कर दी गई है. यूटीएस से प्लेटफॉर्म टिकट, मंथली पास और सीजनल टिकट भी खरीदा जा सकता है.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय