Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयअमेरिका ने बदले नियम, वैक्‍सीनेटेड लोगों को ही मिलेगी अमेरिका में एंट्री

    अमेरिका ने बदले नियम, वैक्‍सीनेटेड लोगों को ही मिलेगी अमेरिका में एंट्री

    भारत व अन्‍य देश के लोगों को नए नियम के अनुसार यात्रा संबंधी पाबंदी से निजात मिल गई है. अन्‍य देशों से आए यात्रियों के लिए अमेरिका ने अपने नियम में बदलाव किया है. जिससे अब विदेश यात्रियों को लाभ मिलेगा। अमेरिका ने नए इंटरनेशनल ट्रैवेल सिस्टम की घोषणा की है जिसके अंर्तगत सिर्फ उन्‍हीं लोगों को अमेरिका आने की अनुमती मिली है, जिन्‍होंने वैक्‍सीन की डोज पूरा कर लिया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी के दौरान विदेशी यात्रियों को अमेरिका में प्रवेश करने पर पाबंदी लगाई थी. अब वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन की नई नीति से भारत व अन्‍य देश के लोगों को नए नियम के अनुसार यात्रा संबंधी पाबंदी से निजात मिल गई है. जिसके लिए वैक्‍सीनेटेड होना आवश्‍यक होगा.

    व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि भारत व अन्‍य देशों के वैक्सीनेटेड लोग अब अपने वैक्सीनेशन प्रूफ के साथ अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. व्हाइट हाउस के जेफ जाइंट्स ने कहा कि हमने नए इंटरनेशनल एयर सिस्टम की घोषणा की है. इस सिस्टम के अंतर्गत कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कठोरता से पालन किया जाएगा जिससे अमेरिका के लोग कोविड-19 से सुरक्षित रहेंगे और अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी सुरक्षित होगी. उनका कहना है कि नवंबर की शुरुआत में अन्‍य देशों से अमेरिका आने वाले विमानों में पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को ही यात्रा की अनुमति होगी. और इस निर्देश का सख्‍ती से पालन होगा. अमेरिका आ रहे विमान में बोर्डिंग से पहले इन लोगों को पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने के प्रमाण पत्र व आवश्‍यक पेपर की जांच होगी. उसके पश्‍चात ही अनुमति दी जाएगी.

    उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 नियमों पर प्रशासन का बहुत ही सख्त रवैया  होगी. अगर किसी भी नियम का उल्लंघन हुआ तो नियम का उल्‍लंघन करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. और यह सीडीसी तय करेगा कि एंट्री के लिए कौन सी वैक्सीन मान्य है और कौन सी अमान्‍य होगी. गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विमान में मास्क नहीं पहनने और नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माने को दोगुना करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि मास्क पहनने से कोविड-19 का प्रभाव बहुत कम हो जाता है और संक्रमण को रोकने में सहायक होती है. इसलिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय