Saturday, July 27, 2024
More
    होमकोरोना महामारीदेश में कोरोना के इलाज कराने वाले संक्रमितों की संख्‍या पिछले 200...

    देश में कोरोना के इलाज कराने वाले संक्रमितों की संख्‍या पिछले 200 दिनों में सबसे कम

    भारत में एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों के 20,799 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,34,702 हो गई। और लगातार दस दिनों से रोजाना संक्रमण के तीस हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या भी घटकर 2,64,458 हो गई, जो की 200 दिनों के अंदर सबसे कम है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 180 और लोगों की मृत्‍यु के पश्‍चात कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,48,997 हो गई। देश में इस समय कोविड-19 से संक्रमित का लगभग 2,64,458 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.78 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 6,099 मरीजों की कमी दर्ज की गई। रोगियों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 97.89% है, जो की मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

    देश में संक्रमितों की संख्या पिछले साल 7 अगस्त को बीस लाख, 23 अगस्त को तीस लाख और 5 सितंबर को चालिस लाख से ज्यादा हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गए थे। 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को 1 करोड़ और इस साल में 4 मई को 2 करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ की संख्‍या को भी पार कर गए। अत: मामले कम होने से शासन-प्रशासन के लिए राहत की बात रहेगी।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय