Saturday, July 27, 2024
More
    होमदेशपीपीएफ, सुकन्या जैसी योजनाओं पर आया सरकार का फैसला, यहाँ देखें निर्धारित...

    पीपीएफ, सुकन्या जैसी योजनाओं पर आया सरकार का फैसला, यहाँ देखें निर्धारित ब्‍याजदर

    पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि योजना सहित अनेक बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह निरंतर छठी तिमाही है जब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की ब्याज दरें पहले जैसी ही रहेंगी।

    सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6% प्रतिवर्ष ब्याजदर  है।

    पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 7.4% ब्याज देय है।

    वहीं, बचत जमा पर ब्याज दर 4 फीसदी सालाना पर बनी रही।

    एक वर्षीय सावधि जमा योजना पर 5.5% ब्याज दर पर बनी रहेगी।

    पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी ब्याज दर वार्षिक है।

    राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर 6.8 % ब्याज मिलता है।

    आपको जानना चाहिए कि ब्याज दरों में परिवर्तन का फैसला सरकार प्रत्‍येक के तिमाही आधार पर लेती है। कल इस तिमाही का आखिरी दिन अर्थात 30 सितंबर था. यही कारण है कि आने वाली तिमाही अर्थात अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए ब्याज दरों पर फैसला लिया गया है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में 1.1 फीसदी की कटौती की गई थी परन्‍तु बाद में सरकार ने अपनी त्रुटि मानते हुए तुरंत वापस ले लिया.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय