Saturday, July 27, 2024
More
    होममनोरंजन और खेलखेलरोहित की वापसी के बावजूद मुंबई इंडियंस को मैच जीतने में असफल...

    रोहित की वापसी के बावजूद मुंबई इंडियंस को मैच जीतने में असफल रही

    कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कल खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में रोहित शर्मा की वापसी जरूर हुई, परन्‍तु वह मुंबई इंडियंस को जिताने में असफल रहे. रोहित शर्मा इस मैच में 33 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार ऑफ स्पिनर सुनील नरेन ने आउट किया. सुनील नरेन ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट झटक लिया. इसी वजह से इस गेंदबाज को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

    सुनील नरेन ने रोहित शर्मा को 33 रन पर आउट कर मुंबई इंडियंस की हार निश्‍चित कर दी.  इसके अलावा आईपीएल में सुनील नरेन ने रोहित शर्मा को 7 बार आउट करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. नरेन ने आईपीएल में किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में जहीर खान और संदीप शर्मा की बराबरी की है. जहीर 7 बार धोनी को आउट कर चुके हैं, जबकि संदीप 7 बार विराट कोहली को पवेलियन भेज चुके हैं. नरेन ने भी रोहित को आईपीएल में सातवीं बार अपना शिकार बनाया और इन दोनों गेंदबाजों की बराबरी कर ली.

    मैच के बाद सुनील नरेन ने कहा, ‘रोहित का विकेट लेना किसी भी फॉर्मेट में शानदार है, वह मुंबई इंडियंस के मुख्‍य खिलाड़ी हैं.’ मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रोहित शर्मा का विकेट रहा. मुंबई इंडियंस ने 9.1 ओवर में बिना विकेट खोए 78 रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे थे.

    रोहित तब तक चार चौके लगा चुके थे और ऐसा लग रहा था कि वह लम्‍बी पारी खेलेंगे, लेकिन तब केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने उनको शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर अपनी टीम के लिए पहली सफलता दिलाई. रोहित शर्मा के इस विकेट के बाद मुंबई इंडियंस की हालत हर ओवर के साथ खराब होती चली गई. एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम कम से कम 180 रन बनाएगी, लेकिन रोहित के विकेट के बाद विकेट का गिरना थमा नहीं और चैंपियन टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

    राहुल त्रिपाठी (नाबाद 74) और वेंकटेश अय्यर (53) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय