Saturday, July 27, 2024
More
    होमकोरोना महामारी154 दिनों में भारत का सबसे कम 25,166 नए कोविड -19 मामले

    154 दिनों में भारत का सबसे कम 25,166 नए कोविड -19 मामले

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो भारत में पिछले 24 घंटों में 25,166 नए कोरोना संक्रमण के मामले मिले और 437 संक्रमितों की मृत्‍यु हुई है।

    जिसमें केरल में 12,294 नए संक्रमित और 142 मौतें हुईं, वहीं महाराष्ट्र में 4,145 नए संक्रमित और 101 मौतें हुईं। देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या कम होकर 3,69,846 हो गयी है, जो पिछले 146 दिनों में सबसे कम संख्‍या दर्ज हुई है। मंत्रालय ने बताया कि यह संख्‍या कुल संक्रमितों का 1.15% है।

    देश में इस समय कुल 3,22,50,679 कोविड-19 के मामले हैं और कुल मौत का आंकड़ा 4,32,079 पहुंच गया है। 3,14,48,754 लोग पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं। दैनिक पॉजिविटी दर 1.61% दर्ज की गई। यह पिछले 22 दिनों से लगातार 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.98% दर्ज की गई। मंत्रालय का कहना है कि अब तक 55.47 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

    इस बीच, सोमवार को पूरे महाराष्ट्र में SARS-CoV2 वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के दस नए मामलों की पहचान की जा चुकी है, जिससे राज्य में कुल डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट की संख्या 76 हो गई। 10 नए मामलों में, कोल्हापुर से 6, रत्नागिरी से 3 और सिंधुदुर्ग से एक मामले की पहचान की गई। राज्य अब तक इससे पांच मौतें हुई हैं।

    डेल्टा प्लस से संक्रमित पाए गए 76 व्यक्तियों में से 10 ऐसे संक्रमित थे जिनको वैक्‍सीन की दोनों डोज लगाया गया था, जबकि 12 को कोविड -19 वैक्सीन का एक ही डोज लगा था। और दो व्यक्तियों को कोवैक्सिन की खुराक मिली थी जबकि शेष को कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगा था। सभी संक्रमितों में 39 मरीज महिलाएं हैं, और 9 संक्रमित 18 साल से कम उम्र के बच्चे हैं।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय