Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयएयर इंडिया वन विमान क्‍यों है खास, जान कर हो जाएंगे हैरान

    एयर इंडिया वन विमान क्‍यों है खास, जान कर हो जाएंगे हैरान

    भारत का यह विमान केवल राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और पीएम के लिए ही अभी पिछले वर्ष अक्‍टूबर माह में एयर इंडिया के बेड़े में सम्‍मलित किया गया था. इस विमान की कीमत करीब 4500 करोड़ रुपये का है, ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस विमान में खासियत है कि यह लंबी यात्रा को बिना कहीं बीच में तेल भरे ही पूरा कर सकता है. और यह विमान हवा से हवा में ही फ्यूल भरने में भी सक्षम है.

    यही नहीं विमान अगले भाग में जैमर लगा है जो दुश्मन के रेडार सिग्नल को निष्क्रिय कर देता है. इस पर मिसाइल हमले का भी असर नहीं होता. यह विमान 900 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ान भरने वाला अभेद्य किले के समान है. यह विमान बी 777 विमानों की श्रेणी में आता है जिसमें अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली होता है जिन्हें लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स (एलएआईआरसीएम) और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स (एसपीएस) कहा जाता है.

    फरवरी में, अमेरिका का भारत के साथ समझौते में यह दो रक्षा प्रणालियां 19 करोड़ डॉलर मूल्‍य पर बेचने की सहमति दी थी. अभी पिछले वर्ष अक्‍टूबर माह में एयर इंडिया के बेड़े में सम्‍मलित किया गया था, दोनों विमानों में सुरक्षा के ऐसे उपकरण लगाए जा रहे हैं जो बड़े से बड़े हमले को नाकाम कर सकती है. यहां तक की इस विमान पर मिसाइल अटैक का भी कोई असर नहीं होगा और यह काउंटर करने में भी सक्षम होगा.

    एयर इंडिया वन विमान के द्वारा ही पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के अतिआवश्‍यक दौरे पर बिना रुके लगभग 13 घंटे की लंबी दूरी की यात्रा करते हुए पहुंचे. दरअसल, अब तक विमान में तेल भरने के लिए विमान को अक्‍सर फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर रोका जाता था और फिर वहां से फिर अमेरिका के लिए रवाना होते थे. इस बार ऐसा नहीं हुआ और पीएम मोदी बिना रुके ही सीधे न्‍यूयॉर्क पहुंच गए. इसका पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी के अत्‍याधुनिक एयर इंडिया वन प्‍लेन को जाता है जिसे हाल ही में एयर इण्डिया में शामिल किया गया है.

    Photo : PM Modi @Twitter

    पीएम नरेंद्र मोदी क्‍वॉड शिखर सम्‍मेलन और संयुक्‍त राष्‍ट्र आम सभा को संबोधित करने हेतु न्‍यूयॉर्क पहुंचे हैं. पीम मोदी के विमान ने बुधवार को उड़ान भरी और पाकिस्‍तानी एयरस्‍पेस का प्रयोग करते हुए अफगानिस्‍तान के एयर स्‍पेस से बचते हुए ईरान के रास्‍ते अमेरिका के लिए उड़ान भरी. इससे पहले पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान ने भी श्रीलंका की यात्रा के दौरान भारत के एयरस्‍पेस का प्रयोग कर चुके हैं.

    यह दूसरी बार हुआ जब नए विमान एयर इंडिया वन से पीएम नरेंद्र मोदी ने यात्रा की है. इससे पूर्व बांग्‍लादेश की यात्रा भी इसी विमान के द्वारा की थी. वियॉन न्‍यूज के अनुसार इससे पहले के पीएम फ्रैंकफर्ट में रुकते रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की ही वर्ष 2019 की बहुचर्चित यात्रा के समय भी वह फ्रैंकफर्ट में रुके थे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी फ्रैंकफर्ट में रुककर ही यात्रा को पूरा करते थे.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय