Saturday, July 27, 2024
More
    होमउत्तर प्रदेशयूपीएससी द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम जारी, शुभम...

    यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम जारी, शुभम का प्रथम स्‍थान

    यूपीएससी ने सीएसई मेन 2020 मुख्‍य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा देश की ब्‍यूरोक्रेसी में नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. सिविल सेवा परीक्षा 2020 में शुभम कुमार का रैंक में प्रथम स्‍थान रहा है. वहीं, जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्‍त किया है. उम्मीदवार upsc.gov.in पर अपनी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.

    परिणाम अधिसूचना में कहा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी, 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2020 के लिखित भाग और अगस्त-सितंबर, 2021 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के रिजल्‍ट के आधार पर, योग्यता के क्रम में नियुक्ति हेतु कुल 761 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. इस परिणाम के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं (समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’) में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है.

    संघ लोक सेवा आयोग के माध्‍यम से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 (CSE) में प्रथम स्थान प्राप्‍त किया है. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है. वहीं, ओवरऑल द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाली जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों में प्रथम स्‍थान पर हैं. उन्होंने एमएनआईटी, भोपाल से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया है.

    मेरिट लिस्‍ट के शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. सिविल सेवाओं के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 25 उम्मीदवार भी शामिल हैं. इनमें 07 शारीरिक रूप से अक्षम, 04 दृष्टिबाधित, 10 बधिर और 04 बहु-विकलांगता श्रेणी के हैं. वहीं, अंतरिम आधार पर 151 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. उनकी सूची चयन सूची से अलग करके दिखाई गई है.

    आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और आईआरटीएस सहित विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने हेतु भर्ती प्रक्रिया प्रत्‍येक वर्ष तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्‍यम से उम्‍मीदवारों का चयन किया जाता है.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय