Saturday, July 27, 2024
More
    होमउत्तर प्रदेशनहीं थम रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर महंगाई! नौ दिन...

    नहीं थम रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर महंगाई! नौ दिन में 08वीं बार बढ़ी कीमतें

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 100 रुपये लीटर के आंकड़े को क्रॉस कर गया, जबकि डीजल के दाम भी 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े ।

    देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का स‍िलसि‍ला थमने का नाम नहीं ले रहा है बुधवार 30 मार्च, 2022 को नौवीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई। दोनों के ही दामों लगभग 80-80 पैसे का इजाफा हुआ, जिसके बाद कुल नौ दिनों के हिसाब से तेल में 5.60 रुपए (प्रति लीटर) वृद्धि हुई।
    राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अब पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 92.27 रुपए हो गई। इस बीच, महाराष्ट्र के मुंबई शहर (देश की आर्थिक राजधानी) में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 115.88 रुपए और 100.10 रुपए 84 पैसे एवं 85 पैसे की बढ़ोतरी प्रति लीटर जा पहुंचीं।
    वहीं चेन्नई शहर में पेट्रोल 75 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 106.69 रुपए प्रति लीटर हो गया। जबकी, डीजल में 76 पैसे का इजाफा हुआ और यह 96.76 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचा। कोलकाता शहर की बात करें, तो वहां पेट्रोल 110.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यह दाम 84 पैसे की वृद्धि किए जाने के बाद हुआ है व डीजल में 80 पैसे का इजाफा किए जाने के बाद 95.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
    एक दिन पहले मंगलवार को भी तेल के दाम में वृद्धि हुआ था। पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। इस वृद्धि के बाद अधिकतर राज्यों की राजधानी में यह 100 रुपए लीटर के आंकड़े को पार कर गया। वहीं, डीजल के दाम 70 पैसे प्रति लीटर बढ़े।
    वैसे, पेट्रोल-डीजल की कीमतें देशभर में बढ़ी हैं, लेकिन इनके दाम स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गये हैं। ज्यादातर राज्यों की राजधानी में भी पेट्रोल 100 के आंकड़ें को पार कर चुका है।

    Ram Kumar Kuril
    Ram Kumar Kuril
    Software Developer and seasoned tech blogger
    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय