Saturday, July 27, 2024
More
    होमविशेषव्यक्तित्वटोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने लहराया परचम, नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए...

    टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने लहराया परचम, नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता…

    टोक्यो पैरालिंपिक में सोमवार की शाम भारत के नाम रहा, सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने जैवलिन थ्रो में नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता। सुमित F64 फाइनल श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरे थे।  

    इससे पहले सुबह जैवलिन थ्रो की AF 46 स्पर्धा में देवेंद्र झझारिया ने सिल्वर और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. अवनी लखेड़ा ने भी 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल भारत को दिलवाया।

    लेकिन सुमित अंतिल ने अपनी स्पर्धा में भाला फेंक कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्ड मेडल दोनों ही भारत के नाम कर दिए. इस बीच सुमित अंतिल ने तीन बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और खुद के ही वर्ल्‍ड रिकार्ड को ध्‍वस्‍‍त भी किया। उन्होंने सबसे पहले 66.95 मीटर, दूसरी बार 68.08 मीटर और फिर 5वीं और आखिरी बार 68.55 मीटर का भाला फेंककर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

    शाम के स्वर्ण पदक को मिला कर भारत के मेडल की कुल संख्या 7 हो गई है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुमित के इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए पीएम ने ट्वीट में लिखा,

    “पैरालिंपिक में हमारे एथलीट्स का चमकना जारी है। देश को सुमित अंतिल के पैरालिंपिक्स में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर गर्व है. सुमित इस महत्वपूर्ण स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय