Saturday, July 27, 2024
More
    होमविशेषव्यक्तित्वएस बी आई जल्द लॉन्च करेगा योनो 2.0, इस सुविधा का लाभ...

    एस बी आई जल्द लॉन्च करेगा योनो 2.0, इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे अन्य बैंकों के उपभोक्ता

     

    एस बी आई ने योनो 2.0 को लॉन्च करने का फैसला किया है. एसबीआई योनो कई मायनों में बेहद खास है क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल अब नॉन एसबीआई उपभोक्ता भी कर पाएंगे.

     

    भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी एसबीआई ने साल 2019 में अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप एसबीआई योनो 2.0 की शुरुआत की थी. योनो 2.0 की सर्विस के लिए ग्राहकों को एसबीआई का ग्राहक होना जरूरी नहीं होगा. सभी भारतीय योनो 2.0 की सर्विस ले पाएंगे.

    SBI YONO कई मायनों में बेहद खास है यह ग्राहकों को एटीएम, पीओएस टर्मिनल या सीएसपी से नकदी निकालने की सुविधा देता है, यह ऐप गूगल पे, भारत पे आदि जैसे कई यूपीआई ऐप के तर्ज पर काम करेगा. इस ऐप का इस्तेमाल अब नॉन एसबीआई ग्राहक भी कर पाएंगे. सूत्रों के अनुसार बैंक एसबीआई योनो 2.0 ऐप पर जोर-शोर से काम कर रहा है और जल्द ही यह ऐप ग्राहकों को लिए लॉन्च किया जाएगा. इस ऐप के जरिए बैंक बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ ई-कॉमर्स सर्विस भी ग्राहकों को देगा.


    आपको बता दें कि योनो ऐप 16 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया था. इस ऐप के जरिए बैंक ग्राहकों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के साथ-साथ कई तरह की सुविधा मुहैया कराता है. योनो कैश ट्रांजैक्शन को एटीएम निकासी के लिए निर्धारित लिमिट से अलग माना जाता है. यह सेफ भी है और कार्ड से जुड़े सभी रिस्क को खत्म करता है.  इसके अलावा भी आप कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.इसमें शोल्डर सर्फिंग, कार्ड ट्रैपिंग, कार्ड स्किमिंग रिस्क, कार्ड/ पिन खोने जैसे खतरे नहीं हैं

    Ram Kumar Kuril
    Ram Kumar Kuril
    Software Developer and seasoned tech blogger
    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय