Saturday, July 27, 2024
More
    होमउत्तर प्रदेशपीएम मोदी समेत कई बड़े नेता ने हिंदी दिवस के अवसर पर...

    पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता ने हिंदी दिवस के अवसर पर देश को दी बधाई संदेश

    हिंदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को बधाई दी.

    उन्होंने ट्वीट किया कि हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है.

    उन्होंने कहा कि ‘यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार अपनी मज़बूत पहचान बना रही है.’

    Narendra Modi @Twitter

    हिंदी दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपना बधाई संदेश दी.

    उन्‍होने ट्वीट किया कि हिंदी दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने का संकल्प लें।

    Amit Shah @Twitter

    उन्‍होने कहा मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है। आप सभी को ‘हिंदी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

    आगे लिखा कि भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार होने के साथ-साथ प्राचीन सभ्‍यता व आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है। मोदी जी के नेतृत्व में हम हिंदी व सभी भारतीय भाषाओं के समांतर विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध है।

    Amit Shah @Twitter

    उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि “विविधता से परिपूर्ण देश में राष्ट्रीय एकता की प्रतीक हिंदी भाषा हमारी पहचान एवं संस्कृति का अभिन्न अंग है।”

    और साथ ही उन्‍होने आग्रह किया कि “आइए, राष्ट्रभाषा व विश्वभाषा के रूप में स्थापित करने हेतु हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प धारण करें।”

    Yogi Adityanath @Twitter

    इसी क्रम में यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर देश एवं प्रदेश की जनता को हिन्‍दी दिवस की बधाई दी और हिन्‍दी को अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील भी की.

    Keshav Prasad Maurya @Twitter

    उन्‍होने ट्वीट में कहा कि समस्त हिंदी प्रेमी साहित्यकारों, भाषाविदों, लेखकों एवं शिक्षकों को हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आइए हम सब अपने लेखन एवं वार्तालाप में अपनी मातृभाषा हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करने का संकल्प करें ।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय