Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयइण्डिया ने चार सौ अरब डॉलर का निर्यात कर प्राप्‍त किया ऐतिहासिक...

    इण्डिया ने चार सौ अरब डॉलर का निर्यात कर प्राप्‍त किया ऐतिहासिक उपलब्धि, निर्धारित समय से पूर्व ही हासिल कर लिया लक्ष्‍य

    400 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्‍य को पा कर कोरोना संक्रमण की त्रासदी और रूस-यूक्रेन के मध्‍य युद्ध के कारण पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों में भी भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्‍त की है. भारत सरकार द्वारा तय समयावधि से नौ दिन पूर्व ही इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त किया गया है.

    पीएम ने बुधवार को ट्विट के माध्‍यम से जानकारी दी. आंकड़ों के आधार माने तो, भारत ने हर दिन औसतन एक अरब डॉलर का निर्यात किया. वहीं, महीने के हिसाब से देखें तो हर महीने तैंतीस अरब डॉलर वस्‍तुओं का निर्यात किया गया.

    भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी पीएम ने ट्विट कर दी. पीएम ने लिखा, ‘भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के माल निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है. मैं इस सफलता के लिए अपने किसानों, एमएसएमई, बुनकरों, निर्माताओं व निर्यातकों को बधाई देता हूं. यह हमारी आत्मनिर्भर भारत यात्रा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.’ ट्वीट में पीएम मोदी ने बताया है कि सरकार ने तय समय सीमा से 9 दिन पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया है.

    Source : Narendra Modi @Twitter

    भारत का आयात भी कच्‍चे तेल और सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण 36 फीसदी बढ़ गया है. यही कारण रहा की जनवरी में 17.4 अरब डॉलर का व्यापार घाटा फरवरी में 20.9 अरब डॉलर हो गया. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कीमतों में वृद्धि के बावजूद फरवरी में भारत की सेवाएं और विनिर्माण गतिविधि बन्‍द रहीं. ब्‍लूमबर्ग न्‍यूज द्वारा संकलित किए गए सभी आठ हाई फ्रीक्‍वेंसी इंडिकेटर्स ने स्थिरता का संकेत दिया है.

    Ram Kumar Kuril
    Ram Kumar Kuril
    Software Developer and seasoned tech blogger
    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय