Saturday, July 27, 2024
More
    होमउत्तर प्रदेशबंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, जाने किन क्षेत्रों में वर्षा...

    बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, जाने किन क्षेत्रों में वर्षा होने की है संभावना

    अभी देश के कई क्षेत्रों में बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग से मिली सूचना की माने तो बंगाल की खाड़ी में दो मौसमी चक्रवात बनने की संभावना दिख रही है. उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिक वर्षा होने की संभावना जताया जा रहा है. विभाग ने जानकारी दी कि पूर्वी राजस्थान और गुजरात में भी अत्‍याधिक वर्षा होने की स्थिति बन रही है. और इस दौरान वज्रपात की भी आशंका होने की भी संभावना विभाग ने बतायी.

    वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी वर्षा होने की संभावना हैं. लेकिन वहाँ हल्‍की वर्षा ही रहेगी।  साथ ही तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भी अधिक वर्षा की संभावना है. ऐसा मौसम विभाग ने सूचित किया है. इधर पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश में भी अधिक वर्षा की संभावना है.

    राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल कुछ अलग है, यहां मानसून दो दिन के राहत के बाद इस सप्ताह दोबारा से सक्रिय हो जाएगा. इस कारण से 21-22 सितंबर को वर्षा होने की पूरी संभावना बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में कुछ राज्यों में भी अत्‍याधिक वर्षा होने का पूर्वा‍नुमान लगाया गया है. 20 और 21 सितंबर को राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश में भिन्‍न – भिन्‍न स्थानों पर अत्‍याधिक वर्षा होने के आसार हैं.

    उत्तर पश्चिम भारत के अन्‍य हिस्सों में कुछ एक छिटपुट वर्षा हो सकती है. राजधानी दिल्ली और यूपी के संभावित स्थानों पर अधिक वर्षा होने का आकलन मौसम विभाग द्वारा किया गया है. दिल्‍ली में मंगलवार से शुक्रवार तक अच्छी वर्षा होने की संभावना बन रही है. आज से मुंबई क्षेत्र और महाराष्ट्र के विदर्भ में अधिक बारिश की संभावना बनी हुई है.

    21 सितंबर को मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में अत्‍याधिक वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया है. और प्रदेश के कम और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. जिला मंडी, कांगड़ा, सोलन के साथ सिरमौर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार की मॉनसून की स्थिति सामान्य से बेहतर बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती दशा व निम्‍न दबाव का केंद्र निर्मित होने से बिहार में सामान्य तौर पर वर्षा अभी जारी है. आइएमडी, पटना के अनुसार दक्षिण-मध्य बिहार में सामान्‍य वर्षा की स्थिति बन रही है.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय