Saturday, July 27, 2024
More
    होमराज्योंदिल्लीTRAI के आदेश पर एक माह वाले प्लान जियो और एयरटेल ने...

    TRAI के आदेश पर एक माह वाले प्लान जियो और एयरटेल ने किया लॉन्च, जाने क्‍या हैं खास बातें

    कुछ दिन पहले, TRAI के आदेश के बाद जियो द्वारा सबसे पहले 1 माह वैधता वाले प्‍लान को लॉन्‍च करने के बाद एयरटेल ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। जिसकी वैधता एक माह ही होगी।  एयरटेल के इन दोनों नए प्लान की कीमतें क्रमशः 296 रुपये और 319 रुपये हैं। इनमें से 296 रुपये वाले प्लान की वैधता 30 दिनों की है और 319 रुपये वाले प्लान की वैधता पूरे महीने अर्थात रिचार्ज करने की डेट से पुन: अगले महीने उसी डेट को ही रिचार्ज कराना होगा। सनद हो की कुछ माह पहले ही TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को एक महीने की वैधता वाले प्लान को लॉन्च करने के आदेश दिए थे।

    एयरटेल के इन दोनों नए प्लान को उसकी वेबसाइट पर देखा जा सकता है। जिसका विवरण इस प्रकार से हैं :

    प्लान 296 में ग्राहकों को 30 दिनों की समयावधि के साथ सभी नेटवर्क पर बिना किसी अवरोध के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्‍लान से प्रतिदिन उपभोक्‍ताओं को 100 SMS और 25GB डाटा मिलेगा।

    एयरटेल के 319 रुपये के प्लान में ग्राहकों को पूरे महीने की वैधता मिलेगी, सरलता से समझे तो 1 मार्च को रिचार्ज कराने पर वैधता 1 अप्रैल पर ही समाप्‍त होगी और पुन: रिचार्ज की आवश्‍यकता होगी अर्थात महीना 30 दिन का हो या 31 दिन का, कोई अन्‍तर नहीं पड़ेगा। इसके अतिरिक्‍त इस प्लान में सभी नेटवर्क पर बिना रूके अनलिमिटेड वायस कॉल की सुविधा मिलेगी। प्‍लान के तहत रोज 100 SMS और 2GB/प्रतिदिन डाटा मिलेगा।

    एयरटेल के इन दोनों नए प्लान में एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन का भी लाभ उपभोक्‍ता ले सकेंगे। जियो द्वारा हाल ही में 259 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया गया जिसमें पूरे 1 माह तक की वैधता मिलेगी । जैसे की 1 अप्रैल को रिचार्ज करने पर आपको अगला रिचार्ज 1 मई को ही कराना होगा चाहे महीना 28, 30 या 31 का हो। इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB/प्रतिदिन डाटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।  इस प्लान को आप एक ही साथ कई बार के लिए रिचार्ज करा सकते हैं। हर महीने वैधता खत्म होने के बाद नया प्लान अपने आप एक्टिव हो जाएगा। इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में भी अन्य प्लान की तरह जियो के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय