Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयकोरोना टीकाकरण में भारत ने पार किया 75 करोड़ का आंकड़ा

    कोरोना टीकाकरण में भारत ने पार किया 75 करोड़ का आंकड़ा

    भारत ने किया 75 करोड़ टीकाकरण का कीर्तिमान हासिल

    भारत ने 75 करोड़ कोरोना टीका के डोज लगा कर नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है जो की एक बड़ी उपलब्धि है. भारत में लगभग 18 करोड़ लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं. जबकि 56.5 करोड़ से ज्यादा को एक डोज लग चुकी है. इस कीर्तिमान के लिए WHO की ओर से भी भारत को बधाई दी गई.

    Twitter : @WHOSEARO

    वहीं दुसरे देशों का हाल बुरा है, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब लोगों में अक्रोश बढ़ा, फ्रांस में हेल्थ पास के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहे हैं. फ्रांस की सरकार ने पब्लिक प्लेस पर टीका सर्टिफिकेट या कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट में से किसी एक का होना अनिवार्य कर दिया है. और फ्रांस सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस का हेल्थ पास अनिवार्य है लेकिन वहां की जनता अब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते-करते थक चुकी है.

    इसी तरह तुर्की के इस्तानबुल में भी टीका नहीं लगवाने के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं. वहां की सरकार की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि लोग वहां सामूहिक टीकाकरण अभियान में हिस्‍सा नहीं ले रहे हैं और टीका लगवाने से भी इनकार कर रहे हैं. इसी वजह से तुर्की में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार ने सभी नागरिकों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक साथ आने की अपील की है.

    इसी बात को लेकर न्यूयॉर्क में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं कि जगह-जगह टीका लगवाने का साक्ष्‍य ना मांगा जाए. टीका लगवाएंगे या नहीं लगवाएंगे इसे जनता की स्‍वेच्‍छा पर छोड़ने की मांग हो रही है. इनके अलावा भी बहुत से ऐसे देश हैं जहां लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे या फिर टीकाकरण नहीं करवाना चाहते हैं।

    केंद्र सरकार के अनुसार कोरोना टीका की दोनों डोज लगवाने वालों को कोरोना से 97 फीसदी सुरक्षा मिलती है.

    Vaccination
    Vaccination

    बच्चों के माता-पिता भी अब इस इंतजार में हैं कि बच्चों को भी टीका मिल जाए तो कोरोना के आतंक को रोकने में सफलता मिल जाएगा. बच्चों की टीका के मामले में अभी तक भारत में जायडस कैडिला की टीका जायकोव डी को अनुमति मिली है. ये सितंबर के खत्‍म होते होते बच्चों का टीका उपलब्‍ध करा सकते हैं.

    भारत बायोटेक की टीका को भी जल्द ही 12-18 वर्ष के बच्‍चों के लिए अनुमति दी जा सकती है. डॉक्टर्स भी मानते हैं कि पहले बीमार बच्चों को टीका लगाई जानी चाहिए.

    अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में फिलहाल 12-18 वर्ष के बच्चों को टीका लगाई जा रही है. भारत चौथा देश होगा जो बच्चों को टीका लगाना शुरू करेगा.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय