Saturday, July 27, 2024
More
    होमविशेषव्यक्तित्वकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने की अपील, सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके...

    कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने की अपील, सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे का काम पूरा करें।

    ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का आज दूसरा दिन है. सर्वे का काम पूरी तरह से सकुशल संपन्न हो जाए और शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रशासन ने तगड़े इंतजाम कर रखे हैं। सर्वे की शुरुआत 8 बजे हुई. मस्जिद के अंदर सर्वे करने गई टीम को 7-8 फीट का ढेर मिला, जिसे सफेद रंग के चुने से कलर किया गया  है.

    सूत्रों के हवाले मिली जानकारी केअनुरूप, गुंबद की तरफ सर्वे के दौरान दीवार पर हिंदू परंपरा के स्वरूप दिखाई दिए, जिसे सफेद रंग के चुने से कलर किया गया  है. सर्वे की टीम ने इसकी वीडियोग्राफी की और प्रतीक चिन्ह का भी जिक्र किया.

    बता दें कि आज मस्जिद की छत और गुंबद की वीडियोग्राफी हो सकती है. ये सर्वे सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. सर्वे का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है. रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट के सामने पेश होगी. इससे पहले सर्वे के पहले दिन ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर 5 तहखानों की वीडियोग्राफी की गई. सर्वे में दोनों पक्षों ने सहयोग किया. सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा करते हुए कहा कि सभी साक्ष्य हमारे पक्ष में हैं. तहखानों में मूर्तियों के भग्नावशेष मिले हैं. हिंदू पक्ष ने कहा कि तहखाने में शरारती तत्वों ने मिट्टी भर दी थी उसे साफ किया गया. तहखाने में उस परम्परा के टूटे लिंग मिले हैं लिंगायत समाज में काशी में लिंग दान का प्रचलन है.

    आज हो रहे सर्वे पर वाराणसी के  डीसीपी आरएस गौतम ने कहा है कि काशी विश्वनाथ दर्शन करने वालों के लिए एक गेट छोड़कर सभी गेट खोले गए हैं, सिर्फ एक गेट से सर्वे टीम को एंट्री दी गई है. सर्वे की टीम में कुल मिलाकर 36 लोग हैं। इसमें वादी, प्रतिवादी और कमीशन की टीम के लोग शामिल है।

    Ram Kumar Kuril
    Ram Kumar Kuril
    Software Developer and seasoned tech blogger
    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय