Saturday, July 27, 2024
More
    होमउत्तर प्रदेशपीएम मोदी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को देंगे चाबी

    पीएम मोदी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को देंगे चाबी

    पीएम मोदी लखनऊ आ सकते हैं। 28 सितंबर को उनके आगमन को लेकर अटकलें लगायी जा रही है। प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को चाबी देंगे। पहले 26 सितंबर को लखनऊ आना था, परन्‍तु उनके अमेरिका दौरे के कारण अब उनका 28 सितंबर को आगमन प्रस्तावित है।

    राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय फ्लैगशिप परियोजनाओं के कार्यक्रम के दौरान ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)’ के लाभार्थियों को उनके नव निर्मित आवास की चाबी सौपेंगे। उत्‍तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इस संबन्‍ध में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भेंट भी की है।

    26-28 सितंबर के बीच चलने वाले समारोह में देश के राज्यों द्वारा नगरीय क्षेत्रों में हो रहे सकारात्मक सुधार, बदलाव व उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा कार्यशाला भी आयोजित होंगी जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भी इसमें शिरकत करेंगे।

    इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा एक काफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी राज्‍य में नगर विकास की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सकते हैं। इसकी तैयारियां चल रहीं हैं।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय