Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयकौन बैठेगा ब्रिटेन की गद्दी पर लिज़ ट्रस या भारतीय मूल के...

    कौन बैठेगा ब्रिटेन की गद्दी पर लिज़ ट्रस या भारतीय मूल के ऋषि सुनक, आज होगी घोषणा

    आज ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की घोषणा की जाएगी, घोषणा के बाद ही स्पष्ट होगा कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे या फिर लिज़ ट्रस होंगी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री। मीडिया के अनुसार लिज ट्रस आगे चल रहीं हैं, परन्तु  ऋषि सुनक के समर्थकों ने अब तक हौसला नहीं छोड़ा और कम्प्लीट परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे है।

    राजनीतिक उठा-पटक के पश्चात आज ब्रिटेन को उसके नए प्रधानमंत्री मिलेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने स्तीफा दिया और उसके बाद से नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए लगभग 2 महीने में कई चरण में मतदान हुई, जिसमें भारतीय मूल के ऋषि सुनक व लिज ट्रस के मध्य टक्कर का मुकाबला देखने को मिला। मीडिया के रिपोर्ट की माने तो संभावना जताई जा रही है कि लिज़ ट्रस ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी, जो पिछले कुछ राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक से आगे चल रही हैं।

    दरअसल यह चुनाव बोरिस जॉन्सन के त्यागपत्र के कारण कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच नए प्रधानमंत्री चुनने के लिए कई चरण की मतदान हुई। 2 सितंबर को मतदान समाप्त हो चुका है, जिसके पश्चात आज तय होना है कि बोरिस जॉनसन की जगह कौन लेगा। भारतीय समय के अनुसार ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की घोषणा आज शाम 5 बजे होगी।

    कंजरवेटिव पार्टी के बोरिस जॉन्सन को ब्रिटेन में पिछले 4 दशक के बाद सबसे ज्यादा बहुमत मिली थी, परन्तु वह केवल ढाई वर्ष ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रह सके। बोरिस जॉन्सन को विवादों में उलझने के पश्चात अपने प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा। स्थानीय मीडिया के अनुसार क्रिस पिंचर के सेक्स स्कैंडल के वजह से बोरिस जॉन्सन मंत्रिमंडल के मध्य मतभेद उत्पन्न हुई और इस कारण सर्वप्रथम वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने त्यागपत्र दिया, और यह मतभेद बगावत का रूप ले ली। इसके कारण मजबूरी में बोरिस जॉन्सन को प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा।

    स्थानीय मीडिया के अनुसार अब तक ब्रिटेन सबसे बुरे स्थिती से गुजर रहा है। खाद्य पदार्थ व उर्जा कीमतों में लगातार वृद्धि से मुद्रास्फीति की दर पिछले चार दशकों के सापेक्ष बढ़कर अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच चुकी है। रोजाना प्रयोग में लाई जाने वाली खाद्य पदार्थ के मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है। इस कारण जो भी ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनेगा उसे ब्रिटेन के सबसे बुरे दिनों की चुनौतीयों का भी सामना करना पड़ेगा।

    लिज़ ट्रस ने वादा किया है कि अगर मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए चुना जाता है तो मैं सभी को यकीन दिलाती हूं कि “रोजमर्रा के पदार्थों और ऊर्जा मूल्यों को घटाने के लिए उसी सप्ताह में आवश्यक कदम उठाउंगी।  हमें कुछ भी खारिज नहीं करना चाहिए, मेरा मतलब है हम एक वास्तविक आपातकाल का सामना कर रहे हैं। हमें बढ़ती चुनौती का सामना करना पड़ेगा”।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय