Saturday, July 27, 2024
More
    होमउत्तर प्रदेशलखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार 16 सितम्बर को पूर्वी यूपी में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की थी। यूपी में 17 व 18 सितम्बर को कहीं हल्की तो कहीं सामान्य तो कहीं बौछारें पड़ने के पूर्वानुमान लगाए गए हैं।

    बीते 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वांचल में कई क्षेत्रों में और पश्चिमी यूपी में कुछ एक क्षेत्रों में हल्की से सामान्य बारिश हुई। पूर्वांचल में कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश भी देखने को मिला। इस समयान्‍तराल में सबसे अधिक 6cm वर्षा चित्रकूट के कर्बी में दर्ज में की गई। इसके अतिरिक्‍त रायबरेली में 4cm, सुल्तानपुर के लम्भुआ, प्रतापगढ़ के पट्टी, कुण्डा, प्रयागराज में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश हुई। अमेठी के फुर्सतगंज, प्रयागराज के सोरांव, बुलंदशहर के सिकंदराबाद, जालौन के कोंच, बदायूं के डाल्टनगंज, प्रयागराज के करछना, अमेठी के मुसाफिरखाना, खीरी के निघासन, प्रतापगढ़ के लालगंज व रानीगंज, बांदा के बबेरू, झांसी के चिल्लाघाट, शाहजहांपुर के पुवायां में 2-2 सेमी बारिश हुई। 

    मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले आने वाले दो दिनों में लगभग प्रदेश के 30 जिलों में अत्‍याधिक वर्षा हो सकती है। इन जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद, बाराबंकी, संभल, बुलंदशहर, बिजनौर,सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, अमरोहा, जालौन, इटावा, ललितपुर, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, फर्रुखाबाद व औरैया शामिल हैं।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय