Saturday, July 27, 2024
More
    होमउत्तर प्रदेशयूपी में आठ अक्तूबर तक बारिश जारी रहने की सम्भवना, कई जिलों...

    यूपी में आठ अक्तूबर तक बारिश जारी रहने की सम्भवना, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि विजयदशमी के दिन हो रही बारिश आगे भी जारी रहेगी । और यह आठ अक्तूबर तक जारी रहने की सम्भावना है। और यही वजह है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। अपनी चेतावनी में मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं अत्य़धिक बारिश की संभावनाओं को व्यक्त किया है। और यह सिलसिला 9 अक्टूबर को थमने की उम्मीद है।  

    आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जे. पी. गुप्ता की माने तो यह बारिश तीन मुख्य कारणों की वजह से हो रही है, उनके अनुसार कम दबाव के क्षेभ का सक्रिय होना, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता व टर्फ लाइन का मध्य उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने से।

    इसी क्रम में मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है  इन जिलों व आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना बन रही है। इन जिलों में  कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, बरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, रायबरेली, कौशांबी, बंदायू, लखीमपुर खीरी. फरुर्खाबाद, झांसी, महोबा, मिर्जापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, बांदा, रामपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया,लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, कबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज व आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

    मौसम के बिगड़े अंदाज से किसानों के लिए समस्या उत्पन्न हो गया है, पूरा दिन बारिश होती रही जससे खेतों में कटी पड़ी धान की पूरी फसल डूब गई है और जो फसल अभी परिपक्व हो रही थी वह तेज हवाओं के चलते खेतों में गिर गई है। तेज बारिश सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने कहा कि अक्टूबर के महीने में धान की फसल भी तैयार हो जाती है। फसल को और पानी की आवश्यकता नहीं होती लेकिन वर्षा की वजह से फसल के खराब होने की संभावना बढ़ गई है। तेज बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक जल भराव हो गया है। जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग आज भी बारिश होने की संभावना जताई है।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय