Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयपेट्रोल या चार्जिंग की झंझट से मिलेगी आजादी, सौर ऊर्जा से चलेगी...

    पेट्रोल या चार्जिंग की झंझट से मिलेगी आजादी, सौर ऊर्जा से चलेगी यह इलेक्ट्रिक कार

    अब आपकी कार पेट्रोल-डीजल के बिना भी सरपट दौड़ेगी और न हीं बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन ढुंढने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकी बाजार में अब ऐसी इलेक्ट्रिक कार आ गई है, जिसकी बैटरी सौर ऊर्जा से चार्ज होगी और यह प्रक्रिया कार की चलने की अवस्था में भी जारी रहेगा. इस हैरतंगेज कारनामे की जानकारी जर्मन ऑटोमेकर सोनो मोटर्स ने हाल ही में दिया।

    सोनो मोटर्स जर्मनी का स्टार्ट अप कम्पनी है, सोनो मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों के क्रम में The Sion के नाम से फाइनल सीरीज प्रोडेक्शन वर्जन जारी किया है. जो सोलर पावर से चलती है और इस इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन साल 2023 में शुरू होने का अनुमान है. इस कार के बाजार उतरते ही इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के झंझट से निजात मिलेगी.

    The Sion के का अनावरण करते हुए सोनो मोटर्स ने कार के उत्पादन संबंधित आगामी सात वर्षों के लिए तय किए गए लक्ष्य को भी बताते हुए कहा कि कंपनी इस अवधि में 2.5 लाख यूनिट्स बनाने की दिशा में कार्य करेगी, इस इलेक्ट्रिक कार का लुक शानदार और खास डिजाइन के कारण यात्रा भी अरामदायक होगी. 

    इस जर्मन कार निर्माता कंपनी का कहना है कि The Sion में लगी बैटरी एकबार पूर्ण चार्ज होने के बाद लगभग 300 कि.मी. की दूरी तय कर सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार में  पांच दरवाजे होंगे, जिसमें 456 सौर पैनल लगाए गए हैं. इनकी सहायता से यह कार एक सप्ताह में लगभग 112 कि.मी. से ज्यादा की दूरी तय करने में सक्षम है।

    The Sion को लेकर ग्रहकों में भी अति उत्साह देखने को मिल रही है. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इस कार की प्री-बुकिंग अब तक 19,000 से अधिक की जा चुकी हैं. इस कार से जुड़े मीडिया रिपोर्टों की मानें तो कंपनी इस कार की मूल्य अभी निर्धारित नहीं की है और मूल्य पर विचार-विमर्श चल रही है. 

    कार ग्राहकों में इलेक्ट्रिक कारों के प्रति झुकाव दिनों – दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर बिक्री देखने को मिल रही है, इस श्रेणी में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की मांग बहुत अधिक है. यही वजह है कि लगातार कंपनियां अपने EV मॉडलों की नए-नए रेंज जारी कर रहे हैं. सब सही रहा तो द सायन पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देती नजर आएगी. 

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय