Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयउरी में सेना को मिली सफलता, 3 पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ के दौरान...

    उरी में सेना को मिली सफलता, 3 पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ के दौरान एनकाउंटर में ढेर

    रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने बताया कि ये आतंकी घने जंगल के बीच छिपकर बारिश के बीच घुसपैठ करने की फिराक में थे। आगे बताया कि 25 अगस्त की सुबह लगभग 8.45 बजे एलओसी के भारतीय क्षेत्र के बार्डर के पास घुसपैठ किया।  तो सेना और आतंकियों के बीच हुई दोनों ओर से भारी गोलीबारी में 3 आतंकवादी मारे गए।

    जम्मू-कश्मीर में सेना ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास 3 आतंकी मार गिराए हैं। यह तब हुआ जब कुछ आतंकी सीमा में जंगल के रास्ते घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, जिसे सुरक्षाबलों ने उसी तरह जवाब देकर नाकाम कर दिया। आतंकियों ने मदियान नानक चौकी के पास नियंत्रण रेखा से घुसने की नाकाम कोशिश की है यह मदियान नानक चौकी, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में स्थापित है। सूत्र कह रहें हैं कि ये आतंकी कश्मीर के अलावा अन्य इलाकों में भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के ताक में थे, परन्तु उनकी ये मंशा पूरी न हो सकी और सेना द्वारा पहले ही नाकाम कर दी गई।

    कर्नल मुसावी ने कहा कि सेना को नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के घुसपैठ की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सेना की सुरक्षा एजेंसियों की इस पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की सम्मलित ऑपरेशन शुरू किया गया। 24 अगस्त की दोपहर को घुसपैठियों को पकड़ने के लिए अनेक खोजी अभियान चलाए गए। संदिग्ध क्षेत्र की निगरानी की गई और 25 अगस्त को सुबह 7 बजे घुसपैठ के प्रयास का पता चला।

    आतंकियों के एनकाउन्टर के बाद तलाशी अभियान प्रारम्भ किया गया। और 3 आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गये हैं और 2 ए.के. राइफल, 1 चीनी एम-16 राइफल और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए गए। भारतीय सेना ने कहा कि यह सफल ऑपरेशन 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के सफाया के साथ ही जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था स्थापित करने और सामान्य स्थिति को बाधित करने वाले पाकिस्तानी मंसूबों को भी असफल कर दिया गया।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय