Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयCUET UG उम्‍मीदवारों को मिलेगी राहत, NTA ने जारी किया आवश्यक नोटिस

    CUET UG उम्‍मीदवारों को मिलेगी राहत, NTA ने जारी किया आवश्यक नोटिस

    तकनीकी गड़बड़‍ियों के वजह से जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षाओं को स्थगित किया गया था, वे अन्‍य परीक्षा के साथ अपनी परीक्षा की डेट क्लैश होने की शिकायत कर रहे थे. जिस वजह से उम्‍मीदवारों की चिंताओं को मद्देनजर, NTA ने इस तरह के अनुरोधों पर विचार करने का निर्णय लिया गया है.

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के उम्‍मीदवारों को बड़ी राहत दी है. तकनीकी गड़बड़‍ियों के चलते जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा स्थगित की गई थी, वे अन्‍य एग्‍जाम्स के साथ अपनी परीक्षा की डेट क्लैश होने की शिकायत कर रहे थे. ऐसे में NTA ने सोमवार को सीयूईटी उम्मीदवारों के लिए एक विशेष शिकायत निवारण ईमेल शुरू किया जिसमें उम्‍मीदवार अन्य परीक्षाओं के साथ अपनी डेट क्‍लैश की शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2022 के लिए उम्मीदवारों के लिए एक तत्काल नोटिस जारी किया है। अधिसूचना में कहा गया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 का आयोजन 15 से 20 जुलाई तक पूरे भारत के 500 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है।



    अब तक CUET UG 2022 के लिए 14,90,000 उम्मीदवार पंजीकृत कर चुके है

    CUET UG 2022 परीक्षा लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई है, जिसमें पहले स्लॉट में लगभग 8,10,000 उम्मीदवार और दूसरे स्लॉट में लगभग 6,80,000 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। इन उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में विषयों के 54,555 अद्वितीय संयोजनों के लिए आवेदन किया है

    19 जुलाई को होने वाली परीक्षा के केन्द्रों में बदलाव हो रहा है

    इस नोटिस के जरिये यह बताया गया है कि उम्मीदवारों से मंगलवार, 19 जुलाई, 2022 को होने वाली परीक्षा के लिए केंद्र बदलने के संबंध में कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे वेबसाइट से डाउनलोड किए गए अपने प्रवेश पत्र पर उल्लेखित केंद्र पर ही जाएं। 

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय