Saturday, July 27, 2024
More
    होमउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतगर्त लाभार्थियों को मिलेगी ये बड़ी...

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतगर्त लाभार्थियों को मिलेगी ये बड़ी सहुलियत, जानें क्या है खास

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ई-केवाईसी ना कराने वाले किसानों को पुन: अवसर प्रदान किया गया है. केन्द्र ने अब ई-केवाईसी कराने वालों  को राहत देते हुए अंतिम तिथि में परिवर्तन कर के 31 अगस्त निर्धारित कर दी है. इससे पहले ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक रखी गई थी. अगर आप भी एक किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शामिल हैं, और अब तक ई-केवाईसी नहीं हो पाया है, तो 31 अगस्त तक इस कार्य को पूरा अवश्य करा लें.

    देश की तकरीबन 55% से 60% जनसंख्या की मुख्य आय का स्त्रोत कृषि ही है. भारत की अर्थव्यवस्था का एक बहुत बड़ा भाग कृषि पर ही केंद्रित है. ऐसे में किसानों की समृद्धि और उनकी आय में वृद्धि के लिए केन्द्र सरकार अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का प्रयास करती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतगर्त भी केन्द्र सरकार कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रही है. इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है.

    यह भी जानें कि किसानों के एकाउन्ट में अब तक कुल ग्यारह किस्तें भेजी जा चुकी है. और अभी के प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त महीने के अंत में या सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में किसानों के एकाउन्ट में बारहवीं किस्त भेजे जाने की उम्मीद है. इन सबके मध्य केन्द्र सरकार ने किसानों को राहत भरी उम्मीद दी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार अब तक ई-केवाईसी न करा पाने वाले किसानों को यह अवसर प्रदान किया है.

    ई-केवाईसी करने के लिए निम्न निर्देशों का पालन करें

    – सर्व प्रथम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

    – वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर प्रदर्शित होगा, और ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें.

    –  अपनी  ई-केवाईसी को उपलब्ध निर्देशों के अनुसार पूरा करें.

    अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीकरण करने में कोई परेशानी हो रही है या पंजीकरण के पश्चात भी आपके एकाउन्ट में योजनांर्तगत धनराशि नहीं पहुंच रहे हैं तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करें अथवा टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी संपर्क कर सकते है. इसके अलावा pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल करके भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय