Saturday, July 27, 2024
More
    होमअंतरराष्ट्रीयप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को किया याद, राजघाट पहुंच कर दी...

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को किया याद, राजघाट पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों से महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में उतारने की भी अपील की।

    देश में बापू  की 153वीं जयंती पर आज पूरा देश महात्मा गांधी को याद कर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी महात्मा गांधी को स्मरण कर नमन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बापू से जुड़ा एक वीडियो संदेश भी सोशल मीडिया के माध्यम से देश वासियों के साथ साझा किया। उन्होंने देशवासियों से बापू के विचारों को अपनाने के लिए आग्रह किया। और इस दौरान उन्होंने खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी अनुरोध किया।

    दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी ने साझा किए वीडियो के साथ लिखा कि “गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि। यह गांधी जयंती और भी खास है, क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हम हमेशा बापू के आदर्शों पर खरा उतरें। मैं आप सभी से महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं”

    इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    उल्लेखनीय है कि गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 को महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। उन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध  भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया। महात्मा गांधी अहिंसा में उनके अटूट विश्वास के लिए याद किया जाता है।  

    अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को “अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 15 जून, 2007 को एक प्रस्ताव पारित कर दुनिया से यह आग्रह किया कि वह शांति और अहिंसा के विचार पर अमल करें और महात्मा गाँधी के जन्म दिवस को “अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” के रूप में मनाए।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय