Saturday, July 27, 2024
More
    होमउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में आज अधिक वर्षा होने का आसार, जानें आपके शहर...

    उत्तर प्रदेश में आज अधिक वर्षा होने का आसार, जानें आपके शहर का मौसम कैसा होगा?

    उत्तर प्रदेश में मानसून की बरसात ने गर्मी से थोड़ा तो राहत दी, कुछ दिन से उमस भरी गर्मी से लोग थे बेहाल। पिछले दो दिनों से लखनऊ, मथुरा, गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में जमकर वर्षा हो रही है. और काले बादल से आसमान घिरे हुए है. पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान लोग में वर्षा की बूंदें पड़ते ही खुशी की लहर दौड़ गई.

    मौसम विभाग के एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, बिजनौर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में तेज वर्षा की संभावना है, जिस वजह से इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज वर्षा हो सकती है और इसी प्रकार अगले 23 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है।

    मौसम विभाग के रिपोर्ट की माने तो अगले एक-दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. और लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा और बूंदा-बांदी की संभावनाएं बनी हुई हैं. मौसम विभाग की ओर से मिल रही सूचना के अनुसार अगले दो दिन में भारी वर्षा की संभावना है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गरज के साथ भारी वर्षा और तूफान का अनुमान है.

    ध्यान देने वाली बात है की उत्तर प्रदेश में पिछले एक माह में 20 फीसदी भी वर्षा नहीं हुई है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के किसान काफी असंतुष्ट एवं उम्मीद लगाए हुए हैं. विषेशत: वो किसान जो धान की खेती करते हैं. धान को अधिक पानी की आवश्यकता होती है परन्तु वर्षा ना होने से धान की खेती को बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है, पूर्वांचल के क्षेत्रों में अबतक के मानसून में 35 फीसदी से भी कम वर्षा दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बीते कुछ दिनों में हल्की वर्षा देखने को मिली थी, मगर पूर्वी क्षेत्र में ऐसी वर्षा नहीं हुई थी. परन्तु बुधवार को हुई वर्षा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी बरसात होने के संकेत दिए है।

    संबंधित आलेख

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    सबसे लोकप्रिय